जिले में निर्विरोध चुने गए नौ ग्राम पंचायत सदस्य

मुजफ्फरनगर। जिले में ग्राम पंचायत सदस्यों के 14 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई। नौ पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया है। पांच पदों पर नामांकन नहीं होने से यह पद अभी खाली हैं।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायत सदस्यों के 14 पद रिक्त चले आ रहे थे। इनके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। नौ पदों पर एक-एक प्रत्याशी के आने से निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। पांच पदों पर अभी भी कोई नामांकन नहीं आया, इस कारण यह पद अभी भी रिक्त हैं। उप चुनाव के परिणाम में पुरकाजी ब्लॉक के गोधना गांव में इदरीश निर्वाचित हुए। मोरना ब्लॉक के बेहड़ा सादात में कौशर हुसैन, शुक्रतारी में लक्ष्मी, जौली में रानी, रुड़कली में ममता, जानसठ के जटवाड़ा में उन्नाव अली, मुझेड़ा सादात में शाहबाज, चरथावल के कुल्हेड़ी में वरीसा निर्विरोध निर्वाचित हुई है। अब जिले में किसी भी रिक्त पद पर चुनाव नहीं होगा। जिन पदों के लिए नामांकन नहीं हुआ, उन पर दोबारा प्रक्रिया होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here