नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान: मुजफ्फरनगर में 50 से अधिक वाहनों के कटे चालान

मुजफ्फरनगर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान लागू करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने बारिश के बीच भी सड़कों और पेट्रोल पंपों पर जाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए और पंपों पर पोस्टर लगाकर संदेश दिया गया— पहले हेलमेट, फिर ईंधन।

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि अभियान का मकसद दंड देना नहीं, बल्कि नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। एआरटीओ अजय मिश्रा ने बताया कि पहल से दोपहिया चालकों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से निगरानी और समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा। यह अभियान 30 सितंबर तक जिले में जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here