पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। मुजफ्फरनगर पालिका सीट के लिए कलेक्ट्रेट में और नगर पंचायत पुरकाजी और चरथावल के लिए सदर तहसील में नामांकन की व्यवस्था की गई है। नामांकन 11 से 14 अप्रैल तक होंगे और जनपद के 10 निकायों में 4 मई को पहले चरण का मतदान होगा।
जिले की दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद चुनाव के लिए जिले में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन होंगे। जबकि 20 अप्रैल को नाम वापसी लिए जा सकेंगे। 4 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी।
मुज़फ़्फ़रनगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट में नामांकन होगा जबकि वार्ड 1-6 और 7 से 12 सदस्य पद के लिए न्यायालय चकबंदी उपसंचालक, वार्ड 19 से 24 और 25 से 30 के लिए एडीएम प्रशासन कोर्ट में नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। जबकि वार्ड 31 से 36 और 37 से 42 के लिए न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कलेक्ट्रेट में नामांकन होंगे। वार्ड 43 से 48 और वार्ड 19 से 55 के नामांकन न्यायालय चकबंदी अधिकारी कलेक्ट्रेट में होंगे।
नगर पंचायतों में आरक्षण की घोषणा के साथ ही अब चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जारी की गई आरक्षण सूची के अनुसार, मुजफ्फरनगर की भोकरहेड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित जाति महिला और सिसौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि नगर पंचायत चरथावल, मीरापुर और पुरकाजी अध्यक्ष पद को अनारक्षित रखा गया है। वहीं बुढाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, नगर पंचायत पुरकाजी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तहसील सदर परिसर कक्ष संख्या दो और चरथावल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तहसील सदर परिसर कक्ष संख्या 13 में होंगे।