मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की शिवरात्रि पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। शहर के शिव चौक स्थित मंदिर सहित सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही भोलेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर ‘‘बम-बम भोले’’ और ‘‘हर-हर महादेव’’ के जयघोष से गूंज उठे। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई और शिवालयों में लंबी कतारें बनी रहीं।
मंगलवार देर रात से ही भक्तों ने शिव चौक मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था। बुधवार को शिवरात्रि के दिन कांवड़ लेकर आए श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान आशुतोष की पूजा की। डाक कांवड़ियों का आना-जाना भी दिनभर जारी रहा। शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर मंदिरों तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस बल के साथ-साथ एटीएस के जवान भी मुस्तैदी से तैनात रहे।
बारिश में भी नहीं डगमगाई श्रद्धा
तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालु शिव चौक सहित अन्य मंदिरों में डटे रहे और पूरे विधि-विधान से पूजन किया। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, शहद, दूध, दही, घी, गंगाजल आदि से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आराधना की।
शहर के अन्य मंदिरों में भी उमड़ा जनसैलाब
गांधी कॉलोनी के प्रसिद्ध अनंतेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। अंसारी रोड स्थित ‘बोहरो वाला मंदिर’, जहां ग्यारह शिवलिंग हैं, वहां भक्तों ने परिक्रमा करते हुए विशेष जलाभिषेक किया। शहर के सभी शिवालयों—माता काली मंदिर, आत्मबोध योग आश्रम, चाणक्य मंदिर, दाल मंडी मंदिर, सालासर बालाजी धाम (पचैंडा रोड) आदि में भक्तों ने भगवान शिव को फल, फूल, मिठाई, भांग, बेलपत्र आदि चढ़ाकर आराधना की।
शिव चौक पर दोपहर व रात्रि में हुआ विशेष पूजन
दोपहर में नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रताप राठौर, सीओ सिटी राजू कुमार साव व सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने शिव चौक मंदिर में आरती की। रात्रि 8 बजे विशेष आरती व पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि व हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
भक्ति संगीत में डूबे श्रद्धालु
रात 9 बजे शिव चौक पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें दिल्ली और हरियाणा से आए कलाकारों ने सुंदर झांकियों और भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। रमेश केस्टो एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को रातभर झूमने को मजबूर कर दिया।