मुज़फ्फरनगर। शुक्रवार देर शाम रसूलपुर-पंचेड़ा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल अवस्था में दोनों बाइक सवारों को सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी गई।
एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त राकेश (पुत्र बाबूराम शर्मा), निवासी गांव ढिंढावली, थाना तितावी, मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान आशु (पुत्र अमरेश शर्मा), निवासी गांव गादला, थाना भोपा के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।