मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना इलाके के मांडला गांव के मृतक किसान के परिजनों ने सोमवार देर रात जोरदार हंगामा किया।
दरअसल किसान धीर सिंह हत्याकांड मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब पुलिस ने मृतक किसान के ही 4 पुत्रों को हिरासत में लिया। किसान के पुत्रों को हिरासत में लेने पर ग्रामीणों में गुस्सा भर गया और देर रात पुरकाजी कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि किसान हत्याकांड के 16 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है जिसमें पुलिस ने किसान के ही चार पुत्रों को हिरासत में ले लिया। इससे ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है।