खतौली (मुजफ्फरनगर)। जीटी रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति खतौली के सामने गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक पिकअप गाड़ी पर पलट गया। हादसे में पिकअप सवार एक ही परिवार के 13 सदस्य दब गए। आसपास के लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में कविता (35) और कमला (70) की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया।
नोएडा के सेक्टर चार की जेजे कॉलोनी निवासी दीपक वाल्मीकि सोमवार को परिवार के सदस्यों के साथ पिकअप में सवार होकर छह साल के बेटे कृष्णा का मुंडन कराने के लिए रतनपुरी क्षेत्र के अपने मूल गांव कितास जा रहे थे। सफेदा रोड तिराहे के पास चालक पिकअप सड़क किनारे खड़ी कर दुकान से सामान लेने चला गया। इसी दौरान यहां से गुजर रहा गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप पर पलट गया।
राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने शोर मचाया। सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जेसीबी और क्रेन मंगाकर ट्रक सीधा किया गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दीपक की पत्नी कविता (35) और ताई कमला (70) की मौत हो गई।
गंभीर घायल चार साल के गोलू पुत्र दीपक, लक्ष्मी (40) पत्नी मनोज, मोनू पुत्र वीर सिंह, सुखपाली (60) पत्नी वीर सिंह को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि चार घायलों को रेफर किया गया है।