मुजफ्फरनगर। जनपद में शहीद बचन सिंह मार्ग का नाम गुरु नानक देव मार्ग होने के बाद से विवाद चला आ रहा है। जिसमें गत दिवस राष्ट्रीय सैनिक संस्था और शहीद बचन सिंह के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मार्ग का नाम दोबारा से शहीद बचन सिंह के नाम पर करने की मांग की थी, इसी को लेकर सिख समाज द्वारा भी आज मीडिया सेंटर के पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सिख समाज ने कहा कि बिना किसी को परेशान करें इस मुद्दे का दोनों पक्ष बैठकर हल निकाला जा सकता है। सिख समाज के प्रधान ने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों पक्ष एक टेबल पर बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करें और इसका हल निकाले। सिख समाज के प्रधान नें इस मार्ग का प्रस्ताव हमने 1970 में भारत सरकार को भेजा था। जो कि हमारा प्रस्ताव पास हो गया था जिसकी प्रस्ताव संख्या 355 है। और उन्होंने आगे कहा कि सिख समाज सबकी भावनाओं का सम्मान करता है। हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए शहीद के परिवार के घर भी गए थे। लेकिन उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, हम इस मुद्दे का हल निकालना चाहते हैं। जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो जाए।