मुजफ्फरनगर। 9 से 11 नवम्बर को राष्ट्रीय नाच घर ऑडिटोरियम काठमांडू नेपाल में माउन्ट एवरेस्ट इन्टरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैम्पियन शिप 2021 में भारत टीम के सदस्यों में शामिल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के डांस खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीतकर विदेश में भारत का झण्डा लहराया। डांस स्पोर्टस इण्डिया के महा सचिव रजनीकांत ठाकुर के नेतृत्व में भारत की टीम ने नेपाल, बांग्लादेश, भूटान के डांस 150 खिलाड़ियों के मध्य 42 पदक जीतकर विजेता टीम का खिताब जीता। जिसमें मुजफ्फरनगर के डांस खिलाड़ियों की मुख्य भूमिका रही।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल डांस स्पोर्ट्स महासंघ, साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स नेपाल स्पोर्टस काउंसिल के माध्यम से किया गया।
विजेता खिलाड़ियों में राधा माधव संगीत कला केंद्र से, डांसिंग सुपर मॉम के 40 वर्ष अधिक वरिष्ठ वर्ग में 59 वर्षीय, श्रीमति विनीता गोयल ने रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। सलोनी त्यागी ने कथक क्लासिकल डांस के अबव 19 सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अपर्णा गोयल ने सेमी क्लासिकल डांस के अबव 19 सीनियर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शुभ त्यागी ने वेस्टर्न डांस के 11 से 14 वर्ष के वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। सृष्टि मित्तल ने स्वर्ण पदक, अर्निमा कौशिक ने रजत पदक, मिष्ठी अग्रवाल ने रजत पदक जीतकर भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने में मुख्य भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्टस संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नागर, तकनीकी सचिव श्रेया मंगल, आयोजन सचिव श्रीमती सोनू राणा, श्रीमती सीमा गर्ग ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और 4 ओर 5 दिसम्बर को बरेली में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय डांस स्पोर्टस प्रतियोगिता में सम्मानित करने की घोषणा भी की।