मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गहराबाग में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र स्वयं कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा है।