त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क, सार्वजनिक स्थलों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

मुज़फ्फरनगर। आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर पुलिस ने शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, ढाबे, धर्मशालाएं और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच की गई।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों से पूछताछ की और अनावश्यक रूप से घूमने वालों की पहचान सत्यापित की। साथ ही, शहर के होटलों में जाकर वहां रखे रजिस्टरों और दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए। सभी आगंतुकों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

पुलिस ने आमजन से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाने को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here