मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में बझेड़ी कट के पास डाक कांवड़ियों पर पुलिस द्वारा लाठी फटकारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उन्हें खदेड़ते हुए वहां से दूर तक दौड़ाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया गया कि कांवड़िये हरिद्वार से लौटते समय सिसौना की ओर से बझेड़ी कट होते हुए शिव चौक की ओर बढ़ रहे थे। मार्ग तंग होने के कारण वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब कांवड़िये नहीं माने, तो पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी और लाठियां फटकारी गईं।
इस बीच, किसी ने घटनास्थल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया है।
हालांकि, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी होने से इनकार किया है।