बुढ़ाना क्षेत्र के ग्राम में पुलिस टीम पर हमला, 12 के विरुद्ध एफआईआर

मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढाना कोतवाली इलाके के उमरपुर गांव में मंगलवार की शाम को अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस टीम व राजस्व की टीम पर कब्जा हटवाने के दौरान कब्जाधारियों ने विरोध करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव व गोली चला दी, जिसमें पुलिस ने कब्जा धारियों पर लाठीचार्ज करते हुए मौके की स्थिति को शांत किया।  वहीं पुलिस द्वारा कब्जा धारियों पर किए गए लाठी चार्ज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बतया कि बुधवार को बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने राजस्व टीम व पुलिस पर हमला करने वाले उमरपुर निवासी 12 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 336, 253 में मुकदमा दर्ज किया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here