करतार सिंह भड़ाना के 25दिसंबर को खतौली में होने वाले कार्यक्रम से राजनीतिक हलचल बढ़ी

खतौली। रालोद के टिकट पर खतौली से विधायक रहे करतार सिंह भड़ाना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को नवीन मंडी स्थल पर क्षेत्र के लोगों के साथ मनाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।
पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना ने बताया कि वह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का जन्मदिन 36 बिरादरी के लोगों के साथ मनाएंगे। चुनाव के नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में अचानक करतार सिंह भड़ाना की जनपद के खतौली सीट पर दस्तक देने से भाजपा में टिकट पाने वाले संभावित प्रत्याशियों के बीच हलचल है। खतौली विधानसभा सीट पर करतार सिंह भड़ाना के दामाद लतेश ब़िद्धड़ी रालोद के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे थे।

करतार सिंह ने बताया कि लतेश इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। कार्यक्रम में जन समुदाय जुटाने के लिए जन संपर्क किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा का कोई बड़ा नेता शिरकत करेगा या नही, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अचानक भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के यहां आने से भाजपा नेताओं में बेचैनी है। एक फार्म हाउस पर आयोजित बैठक में क्षेत्र के अनुज चेयरमैन, तेगसिंह, सुमित, अश्वनी, ज्ञानेंद्र, रविंद्र ठेकेदार, मांगेराम, प्रभात मलिक, मनोज, संजय राणा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here