यूएफसी में जीतने वाली पहली भारतीय बनीं मुजफ्फरनगर की पूजा तोमर

मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना की रहने वाली पूजा तोमर ने अमेरिका में झंडे गाड़ते हुए मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में इतिहास रच दिया। वह अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) की बाउट जीतने वाली देश की पहली एमएमए फाइटर बन गई हैं। पहली फाइट लड़ रहीं पूजा ने 52 किलो भारवर्ग में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस को 30-27, 27-30, 29-28 से हराया। 

Muzaffarnagar Pooja Tomar creates history in USA, became the first Indian to win in UFC

अमेरिका के लुइसविले में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में मूलरूप से बुढ़ाना की रहने वाली पूजा तोमर ने मिक्स मार्शल आर्ट में पहला स्थान प्राप्त किया। पूजा ने परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी कामयाबी पर क्षेत्र में खुशी का माहाैल है।

Muzaffarnagar Pooja Tomar creates history in USA, became the first Indian to win in UFC

मिक्स मार्शल आर्ट की इस चैंपियनशिप में पूजा तोमर का शनिवार को स्ट्रॉ-वेट (52 किग्रा) डिवीजन में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस के साथ मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में उसने अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर जीत दर्ज की। 

Muzaffarnagar Pooja Tomar creates history in USA, became the first Indian to win in UFC

वुशू विश्व चैंपियनशिप में ले चुकी हैं हिस्सा
पूजा ने शुरुआत में वुशू को अपनाया। वह इस खेल में पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन बनीं। वह कराटे और ताईक्वांडो में भी दखल रखती हैं। उन्होंने वुशू की विश्व चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया।  

Muzaffarnagar Pooja Tomar creates history in USA, became the first Indian to win in UFC

भारतीय फैंस और सेनानियों को समर्पित की जीत
पूजा तोमर का कहना है कि यह मेरी जीत नहीं है। यह जीत सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय सेनानियों के लिए है। परिजनों ने बताया कि वह पांच बार राष्ट्रीय वुशू चैंपियन रह चुकी हैं। कराटे व ताइक्वाडो में पूजा में पूजा की विशेष योग्यता है। उनकी जीत से परिवार व जनपद गौरवान्वित हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here