सोमवार से मुजफ्फरनगर को अनलॉक करने की संभावना, सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों से वार्ता में दिया संकेत

मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ नगर के व्यापारियों की एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि संभवतः 601 केस से नीचे जाने पर सोमवार 7 मई से प्रातः 7 से सायं 7 तक जनपद के बाज़ार सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार खोलने की अनुमति रहेगी, किन्तु 600 से ऊपर एक्टिव केस जाने पर बाज़ार स्वतः ही बंद करने होंगे।

अतः अधिक जिम्मेदारी के साथ मास्क, सेनेटाइजर, डिस्टेंस का पालन करें एवं ग्राहकों से भी कराए। जिम्मेदारी के साथ अधिक से अधिक वेक्सिनेशन कराएं। सन्देह होने पर टेस्ट कराए। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने व्यापारियों के सहयोग का आश्वासन दिया, तथा 8 मई मंगलवार को 45+ का एक वैक्सीनेशन कैम्प न्यू एस डी मार्किट में लगना तय हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here