मुजफ्फरनगर। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने और गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। इसमें 2578 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गई।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की महिला चिकित्सकों ने प्रसव पूर्व सभी जांच की। परिवार नियोजन के लाभार्थियों को स्वस्थ परिवार-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ राजीव निगम ने बताया कि जांच के बाद उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिह्नित किया गया। साथ ही उच्च स्तरीय इकाई पर संदर्भित किया गया एवं दवा, आवश्यक चिकित्सीय व पोषण परामर्श भी दिया गया। जिला सलाहकार जुनेद ने बताया कि ई-रूपी वाउचर के माध्यम से फ्री अल्ट्रासाउंड किए गए।