माफिया डॉन सुशील मूंछ के बेटे पर इनाम की तैयारी

मुजफ्फरनगर। माफिया डॉन सुशील मूंछ के बाद पुलिस अब उसके बेटे मंजीत उर्फ टोनी पर इनाम की तैयारी कर रही है। फरार बेटे पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में सुशील व मंजीत को भी नामजद किया है। पुलिस ने फरार सुशील मूंछ व उसके बेटे की तलाश में तीन टीमें लगाई है। पुलिस संभावित स्थानों पर उनकी तलाश में जुटी हुई है।

मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रियल स्टेट कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से व्हाट्सएप कॉल के जरिये दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी सुशील मूंछ के बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी व शार्प शूटर अमरदीप को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध असलाह भी बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने एक लाख के इनामी सुशील मूंछ व उसके बेटे मंजीत उर्फ टोनी को भी नामजद किया था। उसी दिन माफिया डॉन पर इनाम की धनराषि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गयी थी। अब इस मामले में पुलिस माफिया के बेटे मंजीत उर्फ टोनी पर इनाम करने की तैयारी कर रही है।

डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गयी है। उसके फरार बेटे पर इनाम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here