मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा की तैयारी: डीएम, एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मुजफ्फरनगर। जनपद में कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित जिला पंचायत सभागार में कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी  चन्द्रभूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह वह एसएससी अभिषेक यादव ने कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात रूट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए स्थान चिन्हित किए गए आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रत्येक थानाक्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिक सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित किया जाए। यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, डीजे संचालकों से मीटिंग कर निर्धारित डेसिबल का ही प्रयोग करने, कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर यदि कोई समस्या है। तो उसका तत्काल निराकरण कराने, ड्रोन व CCTV कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here