मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए चलाए जा रहे कार्यों के तहत मंगलवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों में नाले, सीसी सड़कें और नालियों का निर्माण शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष के वार्डों में पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में कोई भी सड़क निर्माण कार्य नाली के बिना स्वीकृत नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सहायक अभियंता निर्माण को निर्देश दिया कि शहर में हो रहे सभी निर्माण कार्यों का मानक व गुणवत्ता के आधार पर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि ये निर्माण कार्य राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में स्वीकृत किए गए हैं। इनका उद्देश्य जलभराव की समस्या का समाधान और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना है।
- वार्ड-22 बचन सिंह कॉलोनी में करीब ₹50 लाख की लागत से दो सीसी सड़कों और नालियों का निर्माण हुआ।
- वार्ड-23 आनंदपुरी में ₹20 लाख से सीसी सड़क और नाली बनाई गई।
- वार्ड-28 में ₹80 लाख की लागत से दो सड़कों और नालियों के साथ चरथावल मोड़ से प्रेम कुंज रेजीडेंसी तक नाले का निर्माण कराया गया।
- वार्ड-42 और वार्ड-24 में ₹40 लाख की लागत से सीसी सड़कों, नालियों और स्टेडियम रोड पर नुमाइश कैंप से तरणताल तक नाला निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।
पालिकाध्यक्ष स्वरूप ने कहा कि इन परियोजनाओं से शहर के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और आगे भी जलनिकासी तथा अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर में विकास की रफ्तार को और तेज किया जाएगा।