शहर की 1240 डेयरियों पर सख्ती की तैयारी, पालिका ने कसी कमर

मुजफ्फरनगर। शहर में संचालित सैकड़ों दूध डेयरियों को लेकर नगर पालिका सख्ती बरतने की तैयारी में है। नगर क्षेत्र के भीतर लगभग 1240 डेयरियों से निकलने वाला गोबर नालियों में बहाए जाने के कारण जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है और गंदगी फैल रही है। घनी आबादी के बीच चल रही इन डेयरियों से प्रदूषण के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी सामने आ रही हैं।

एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि ऐसे डेयरी संचालकों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पूर्व में नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार द्वारा शहर के 55 वार्डों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें इन डेयरियों की मौजूदगी सामने आई थी।

शुक्रवार को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान दो डेयरियों को चिह्नित किया गया, जिनसे गोबर सीधे नालियों में बहाया जा रहा था। इन दोनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। इससे पहले भी नगर पालिका द्वारा करीब 94 डेयरियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जबकि मल्हूपुरा क्षेत्र से दो डेयरियों की भैंसों को जब्त कर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

गौरतलब है कि नियमानुसार, आवासीय क्षेत्रों के भीतर डेयरियों का संचालन प्रतिबंधित है, फिर भी शहर में अधिकतर डेयरियां घनी बस्तियों के बीच संचालित हो रही हैं, जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। बारिश के दिनों में यह समस्या और विकराल हो जाती है।

प्रशासन का कहना है कि नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में नगर पालिका से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की गई है। साथ ही जलभराव की समस्या को देखते हुए नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here