मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि गुरू रविदास की 648वीं जयंती जनपदभर में बडी धूमधाम के साथ मनाई गई। शहर के साथ देहात क्षेत्रों में भी संत रविदास की शोभायात्राएं निकाली गई। सन्त शिरोमणि रविदास महासभा रैदासपुरी के तत्वाधान मे शहर के टाउन हॉल के मैदान मे सभी मौहल्लो से बैण्ड-बाजों, डीजे व झांकियां एकत्रित हुई। टाउन हॉल के मैदान से इस भव्य 648वीं शोभायात्रा के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार की धर्मपत्नि बीरमती ने शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अतिथियों में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सपा नेता राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर के केशवपुरी, बारादरी, दक्षिणी खालापार हडडी गोदाम, रूडकी रोड, उत्तरी रामपुरी आदि विभिन्न अनेक रविदास मंदिरों से झांकियों के साथ शोभायात्रा चलकर रैदासपुरी स्थित संत रविदास मंदिर पहंुची, रैदासपुरी से शोभायात्रा टाउनहॉल के लिए सीएमओ अनिल तेवतिया ने प्रारम्भ किया। जहंा से उक्त सभी झांकियां बैण्ड-बाजो के साथ टाउनहाल पहंुची। शोभायात्रा टाउनहॉल के मैदान से विभिन्न बैण्ड बाजों, डीजे एवं झांकियो, ढोल-नंगाडो आदि के साथ प्रारम्भ हुई। यह शोभायात्रा झांसी की रानी, शिव चौक, नावल्टी चौक, हनुमान चौक, भगत सिह रोड होते हुए शिव चौक पर पहुंचकर समापन किया गया। शिवचौक से अपने अपने गंतव्य की और शान्तिपूर्ण तरीके से वापिस लौट गए। कार्यक्रम की सफलता में पुलिस प्रशासन तथा ट्रेफिक व्यवस्था व अन्य अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजकुमार सिद्धार्थ, रजनीश गौतम, राजव कुमार, दीपचन्द माटू, विजय कैमरिक, सूरजमल, विजय कैमरिक, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, संदीप कुमार, किरणपाल, रामकुमार, सतीश कुमार, कुटुज कुमार, राजू, जयपाल, सोनू, भौहरन लाल, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।