विद्यालयों के निर्माण के लिए दिए 56 करोड़ के प्रस्ताव

मुजफ्फरनगर। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक हुई। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों के पुनः निर्माण के लिए 56 करोड़ से अधिक धनराशि के प्रस्ताव दिए गए। 

विकास विभाग सभागार में हुई बैठक में बीएसए के प्रतिनिधि भारत भूषण ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चाहरदीवारी का निर्माण, फर्नीचर की स्थापना, जर्जर भवनों के पुन: निर्माण, स्मार्ट क्लास की स्थापना, दिव्यांग शुलभ शौचालयों का निर्माण आदि का प्रस्ताव दिया। उन्होंने अवगत कराया कि जिन 14 विद्यालयों में पुनः निर्माण का कार्य किया जाना है, उनमें ध्वस्तीकरण का कार्य हो चुका है। कुल 56 करोड़ 32 लाख 65 हजार सात सौ रुपये की धनराशि का प्रस्ताव दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here