सनातन की रक्षा युग-धर्म: आचार्य होती लाल शर्मा

मुजफ्फरनगर। गत रविवार को शामली रोड स्थित सतसंग भवन में 10 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन भक्तिभाव पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

शामली रोड पैट्रोल पंप के समीप स्थित तुलसी-मानस मंदिर सत्संग भवन में राष्ट्रीय आचार्य कुल के ट्रस्टी एवं भागवत मर्मज्ञ आचार्य पं. होतीलाल शर्मा 12 सितम्बर से, सायं 4 बजे से सवा पांच बजे तक अपने मुखारबिन्द से श्रोताओं को सनातन संस्कृति की रक्षा, भक्तों के चरित्र तथा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञानगंगा केरूप में विभिन्न शास्त्रीय पद्धति से कथा श्रवण का लाभ प्राप्त कराया।

व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य पं. होतीलाल शर्मा ने नारायण भगवान से उद्धत सनातन संस्कृति को विश्व की शाश्वत एवं सार्वभौम संस्कृति बताते हुए इसे सर्व मंगलकारी एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय बताया। आचार्य श्री ने अनेक संत महात्मा, साधु एवं भक्तों और भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रीमद् भागवत कथा को सरल शब्दों में सुना कर श्रद्धालुओं को कृतार्थ किया। संगीतज्ञ श्री सत्यपाल सिंह ने अपने मधुर भजनों से भक्त जनों को भावविभोर किया। सत्संग भवन के अध्यक्ष त्रिलोकचन्द गुप्ता ने आचार्य पं. होतीलाल शर्मा को इतनी मधुर कथा सुनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया और सभी श्रोताओं का आभार जताया। आयोजन में मंत्री श्यामलाल गोयल, ताराचन्द वर्मा, शिव कुमार संगल. विजय रुद्रजी, सतीश सर्राफ, आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

सर्वश्री बोहरनलाल, ईश्वरचन्द्र शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, रेणुका जेमिनी, सुश्री पूनम, अमरीश दीक्षित, दीपाली शर्मा, शुभम शर्मा, आचार्य वेद प्रकाश शर्मा, रविन्द्र वर्मा, सुनीता वर्मा, राजेन्द्र पुंडीर, महेन्द्र सिंह चौहान, सत्स प्रकाश शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, अजीत सिंह, श्यामलाल स्वामी, रामफल सिंह एडवोकेट, प्रवीण अरोरा एडवोकेट आदि महानुभावों ने कथा श्रवण कर पुण्यलाभ कमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here