सात जनवरी को यूपी और हरियाणा में जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा धरना-प्रदर्शन: राकेश टिकैत

सिसौली में भाकियू की पंचायत में एलान किया गया कि नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को मेरठ मंडल के छह जिलों के किसानों की पंचायत होगी। सात जनवरी को यूपी और हरियाणा में जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रयागराज में 16 से 18 जनवरी तक किसान कुंभ लगेगा। अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। मेरा खेत मेरा आंदोलन के साथ खेत से आंदोलन की शुरुआत करनी होगी।

भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान भवन में आयोजित पंचायत में नोएडा के किसानों को 10 फीसदी भूखंड देने, नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू करने, किसानों की रिहाई समेत अन्य मुद्दों पर मंथन किया गया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि इस सरकार में किसानों के सामने बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं। किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ढाई-तीन महीने चीनी मिल चलते हुए हो चुके हैं, लेकिन गन्ने के भाव की घोषणा नहीं की गई।

इस सरकार में कोई नहीं बचेगा। संगठन को अनुशासन के साथ मजबूती से आंदोलन करना होगा। विद्युत बिल के सरचार्ज पर दी जा रही छूट से किसानों का भला नहीं होगा। सरकार को किसानों की अन्य समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा।

पूंजीपतियों के गैंग ने राजनीतिक पार्टी पर कर लिया कब्जा : राकेश टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। सरकार संगठन को तोड़कर आंदोलन खत्म करना चाहती है। किसानों को जमीन बचाने के लिए संगठित होकर आंदोलन करना होगा। पूंजीपतियों के गैंग ने राजनीतिक पार्टी पर कब्जा करके देश पर कब्जा कर लिया है। पैदावार कम होगी, तभी किसानों को उचित भाव मिलेगा। फसलों में अत्यधिक रासायनिक खाद व दवाइयों के प्रयोग के कारण बीमारियां फैल रही हैं। सरकार जमीन छीन कर किसानों को मजदूर बनाने की नीति पर चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here