लोक निर्माण विभाग ने पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर हटवाया अतिक्रमण

पुरकाजी। पुरकाजी से हरिद्वार तक बनने वाले हाइवे के लिए बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर व्यापारियों की ओर से मोहलत मांगने पर टीम ने दो दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी।

पुरकाजी खादर तिराहे से लेकर उत्तराखंड की सीमा तक 15 किलोमीटर तक एनएच 334 हाइवे पर चौड़ीकरण होना है। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग की ओर से करीब तीन माह से गांव हरीनगर झबरपुर में चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। गांव सेठपुरा तक भी करीब चार माह पूर्व विभाग की ओर से अतिक्रमण की सीमा में आए भवनों को चिन्हित कर निशानदेही की जा चुकी है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा के निर्देश पर नायब तहसीलदार मनोज कुमार के नेतृत्व में लोकनिर्माण विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ लक्सर मार्ग पर पहुंची।

टीम ने व्यापारियों को चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटा लेने की हिदायत दी। कई जगह से अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया। नायब तहसीलदार ने व्यापारियों को शुक्रवार शाम तक अतिक्रमण हटा लेने की हिदायत दी। इस मौके पर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम सेवक, टारकेश्वर सिंह, अवर अभियंता रुचि भारती, सुरेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here