मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। क्षेत्र के एक स्कूल में छात्राओं से हुई छेड़खानी की घटना में खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को स्कूल में पहुंच कर मान्यता की जांच की।इस दौरान उन्होंने स्कूल में मिले अध्यापकों व छात्र छात्राओं से भी जरूरी जानकारी ली।
क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा की गुरु गोविंद सिंह इंटर नेशनल एकेडमी में गत 18 नवंबर को भोपा क्षेत्र के सूर्य देव पब्लिक स्कूल की नोवीं व दसवीं की 17 छात्राएं प्रयोगात्मक परीक्षाएं देने के लिए आई थी। उनके साथ दोनों स्कूलों के संचालकों द्वारा छेड़खानी की गई थी। पुलिस ने गत पांच दिसंबर को दो छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेज चुकी है। शिक्षा विभाग द्वारा भी स्कूल की मान्यता की जांच की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी दो बार जांच करने पहुंच चुके हैं। मगर स्कूल बंद होने के कारण स्कूल की मान्यता की जांच नहीं हो पाई । शुक्रवार को स्कूल खुलने की जानकारी मिलने पर पुरकाजी खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी गुरु गोविंद सिंह इंटर नेशनल एकेडमी कम्हेड़ा पहुंचे। मान्यता की जांच के बाद बताया कि स्कूल के पास आठवीं तक की मान्यता है। इसकी रिपोर्ट बीएसए को दी जाएगी।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर पुरकाजी:कम्हेड़ा में गुरुगोविन्द इंटरनेशनल अकेडमी की मान्यता की जाँच स्कूल के पास...