मुजफ्फरनगर। पुरकाजी ब्लाक प्रांगण में उप्र सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार ने बहुत विकास कार्य कराए हैं। दर्जनों योजनाएं चलाई हैं। जिनका गरीब लोग लाभ ले रहे हैं। इन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाएं सिर्फ कागजों पर सीमित रह जाती थी लेकिन आज की सरकार में योजनाएं धरातल पर है। उन्होंने कहा कि पुरकाजी इलाके में जल्द बांध बनने का काम शुरू होगा। तहसील, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज व डिपो भी यहां पर बनाया जाएगा। उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए है।
कार्यक्रम का संचालन मनोज चौहान ने किया। इस दौरान एसडीएम सदर निकिता शर्मा, भारत भूषण खुल्लर, धर्मेंद्र राठी, बशारत खान, सलमान मलिक, मोहम्मद इरशाद ,मनोज चौहान, धीर सिंह, सचिन शर्मा देवेंद्र धमात प्रदीप गुर्जर,अमित गोयल आदि मौजूद रहे।