एमडीए की वेंडिंग जोन योजना पर पीडब्ल्यूडी ने जताई आपत्ति

मुजफ्फरनगर। कंपनी बाग के पास 265 मीटर लंबे क्षेत्र में ग्रोसरी गलियारा बनाने और वेंडिंग जोन स्थापित करने की मुहिम पर पानी फिर गया है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने शहर में बढ़ती भीड़ और व्यवस्थित बाजार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार की थी, लेकिन प्रांतीय पीडब्ल्यूडी ने अचानक आपत्ति जताते हुए इसे रोक दिया।

एमडीए का उद्देश्य नुमाइश कैंप की ओर जाने वाली सड़क के किनारे वेंडिंग जोन बनाकर रामपुर और अलीगढ़ के मॉडल के अनुसार एक ग्रोसरी गलियारा स्थापित करना था। योजना के अनुसार, इस क्षेत्र में छोटे दुकानों और स्टॉलों के लिए जगह बनाई जानी थी, जिससे बाजार अधिक व्यवस्थित और सुविधाजनक बन सके।

हालांकि, प्रांतीय पीडब्ल्यूडी ने पत्र लिखकर कहा कि वेंडिंग जोन बनने के बाद भविष्य में सड़क चौड़ीकरण करना संभव नहीं रहेगा, इसलिए इस प्रस्ताव पर आपत्ति है। इस फैसले से एमडीए की योजना फिलहाल रुकी हुई है और आगे की कार्रवाई तय होने तक इसे स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here