इतिहास के सबसे गैरजिम्मेदार नेता हैं राहुल: शुक्रताल में बोले केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उपचुनाव में मीरापुर सीट गठबंधन जीतेगा और प्रदेश में 2027 में फिर से भाजपा सरकार बनाने का रास्ता साफ करेगा। हरियाणा में भाजपा की जीत होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस तरह प्रधानमंत्री के लिए शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वह स्वीकार्य नहीं है। इतना गैर जिम्मेदार नेता देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। हम संविधान के रक्षक और पुजारी हैं। जो संविधान खत्म करने की कोशिश करते हैं, हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे।

पंजाबी धर्मशाला में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित ग्राम चौपाल एवं युवा सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने कहा कि यदि कोई किसी की बहन बेटी को छेड़ेगा तो उसे माफ नहीं किया जा सकता। कोई अपराध करे तो उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए। विपक्ष ने देश के अंदर जिस संस्कृति को अपनाने का कार्य किया था, वह बहुत ही घटिया और घिनौनी थी। 

विपक्ष झूठ फैलाने का कार्य करता है। सपा सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश बन गया था, माफिया प्रदेश बन गया था लेकिन अब देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। शुकतीर्थ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ने काम किया।

मुजफ्फरनगर की ही खिलाड़ी प्रीति पाल को मेडल लाने पर दो करोड़ रुपये दिए गए। सरकार ने जरूरतमंदों के लिए आयुष्मान कार्ड और निःशुल्क राशन की व्यवस्था की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here