मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त घर के लोग पास ही बरामदे में मौजूद थे, जिससे समय रहते जान बच गई। हालांकि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और परिवार बेघर हो गया है।
पीड़ित ओमपाल, जो पेशे से मजदूर है, सोमवार को अपनी पत्नी सत्तो और बेटी सलोनी के साथ जंगल से घास काटकर दोपहर में घर लौटा था। तीनों लोग बरामदे में बैठकर भोजन कर रहे थे, तभी अचानक मकान के अंदर वाले कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। तेज आवाज सुनकर ओमपाल और उसके परिवार ने बाहर भागकर जान बचाई।
छत गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि यदि ओमपाल परिवार के साथ कमरे में होता तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी।
ओमपाल ने बताया कि इस हादसे में मकान पूरी तरह टूट गया है और उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अब परिवार के पास सिर छुपाने के लिए भी ठिकाना नहीं बचा है।