राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर लगया वादाखिलाफी का आरोप

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए अन्नदाताओं के हितों की रक्षा के लिए एक बार फिर देशभर में जाने का एलान किया है। 

राकेश टिकैत ने कहा आर्थिक मंदी और लॉकडाउन के बीच भी किसानों-मजदूरों की मेहनत से कृषि उपज बढ़ी। सरकार को देश के किसानों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए। टिकैत ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने नौ दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए गए। हम अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए देशभर में किसानों के बीच जाएंगे। टिकैत ने कहा कि सरकार देश के अन्नदाताओं का विश्वास न तोड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here