राहुल की यात्रा को लेकर बोले राकेश टिकैत- कांग्रेस से करेंगे इस मुद्दे पर बात

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में किसान संगठन के लोग भी जा रहे हैं। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं से भी बात करेंगे। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार, वहां के किसानों के मुद्दों को भी जोर शोर से उठाया जाएगा। 

मुजफ्फरनगर में बुधवार को सरकुलर रोड स्थित आवास पर कांग्रेस की यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा कि इत्तेफाक है कि हरियाणा में जहां हमारी मीटिंग हो रही है, वहीं से कांग्रेस की यात्रा भी निकलेगी। यूपी, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों के जिम्मेदार लोग एकत्र होंगे। 

उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं से बातचीत की जाएगी। जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां के किसानों के सामने जो समस्याएं है, वह भी उठाई जाएंगी।  यूपी में अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। किसान बेहद परेशानी झेल रहे हैं। किसानों ने अपना गन्ना सप्लाई कर दिया है, लेकिन अभी यह नहीं पता चला है कि उसे इस गन्ने का क्या भाव मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here