मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत आगामी 28 जुलाई को आयोजित होने वाले किसान सम्मान समारोह में आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले किसानों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम तहसील परिसर में आयोजित किया जाएगा।
कस्बा निवासी कृष्णपाल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके आवास पर स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के पुराने साथियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसान सम्मान समारोह का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा।
इस अवसर पर न केवल उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने आंदोलन के समय जेल की सजा झेली, बल्कि जिन किसानों की आंदोलन के दौरान मृत्यु हुई, उनके बच्चों को भी सम्मान स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रशंसा पत्र स्वयं भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा दिए जाएंगे।
बैठक में धीर सिंह, श्याम सिंह, चंपत, आशाराम, बिजेंद्र राठी, फेरु सिंह, ऋषिपाल और शाहिद समेत कई पुराने साथी उपस्थित रहे।