राकेश टिकैत के परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी

भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी मोबाइल पर दी गई है। नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने भोरकलां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी गई है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरी कॉल आई थी। गौरव ने अपनी शिकायत में कहा है कि 7 बार कॉल की गई। पहले परिवार ने इसे शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से परिवार चौकन्ना हो गया और उसके बाद थाने पर तहरीर दी गई।

अपनी शिकायत में गौरव टिकैत ने कहा है कि होली वाले दिन यानी 8 मार्च को रात 9:15 से 10:00 तक काफी फोन कॉल आई। इस फोन कॉल को करने वाले व्यक्ति ने पूरे टिकैत परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही गौरव टिकट पर आरोप लगाया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने टेक्स्ट मैसेज पर गाली गलौज की।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सुरक्षा की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में राकेश टिकैत ने कहा है, “गौरव टिकैत के फोन पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपने ठीक नहीं किया। आपने दिल्ली में किसान आंदोलन किया। आप लोग किसानों की बात करना बंद करो और पीछे हट जाओ। पीछे नहीं हटे तो आपके पूरे परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा।”

राकेश टिकैत ने अपने पत्र में कहा कि पूरा परिवार किसानों और सामाजिकता की लड़ाई लड़ता रहेगा और पूरे देश में यात्रा भी करता रहेगा। उन्होंने गृहमंत्री से मांग की कि अन्य राज्यों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाएं और गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले की जांच कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here