रामकुमार सर्राफ ने चोरी का सुराग देने पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया

मुजफ्फरनगर। नगर के प्रसिद्ध सर्राफ रामकुमार ज्वैलर्स के यहां विगत 6 नवम्बर को हुई चोरी की घटना का अभी तक भी कोई सुराग पुलिस को नहीं लग सका है।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व रामकुमार ज्वैलर्स के यहां से डेढ़ किलो सोने से बनी 36 चैन से भरा बॉक्स एक शातिर चोर चोरी कर ले गया था, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रूपये बताई जा रही है। इस मामले में एक अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला भी दर्ज हो चुका है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस भागदौड कर रही है, लेकिन उसे कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है, यहीं कारण है कि आज रामकुमार ज्वैलर्स के मालिकों ने उक्त शातिर चोर का सुराग देने वाले को ढाई लाख रूपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। भगत सिंह स्थित रामकुमार ज्वैलर्स शोरूम पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए रामकुमार ज्वैलर्स के मालिक रामकुमार गोयल, पराग गोयल, संजय गोयल आदि ने कहा है कि चार दिन बाद भी उनके शोरूम से हुई चोरी की घटना का कोई पता नहीं लग सका है। मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी है।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल व एसएसपी अभिषेक यादव भी शोरूम पर आकर घटना की जानकारी ले चुके है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पराग गोयल व संजय गोयल ने ऐलान किया है कि चोरी करने वाले चोर का पता बताने वाले को ढाई लाख का इनाम दिया जायेगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने शातिर चोर की फोटो के साथ ही अपने मोबाइल नम्बर भी जारी करते हुए कहा है कि जो भी उनके शोरूम से चोरी करने वाले चोर के बारे में जानकारी देगा, उसे ढाई लाख का नकद इनाम दिया जायेगा। इस मामले में इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शीघ्र कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here