मुजफ्फरनगर। रामराज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रामराज थाने के कार्यवाहक प्रभारी जय सिंह नागर ने बताया कि यह मामला 20 मई 2025 का है।
गांव देवल निवासी रामरतन ने रामराज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र सतीश और गांव के ही मनोज को मेहमानों के लिए शराब लेने भेजा गया था। इसी दौरान मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव रुमालपुरी निवासी धर्मेंद्र उर्फ गोली से सतीश और मनोज के बीच कहासुनी हो गई।
सतीश ने विवाद को रोकने की कोशिश की, लेकिन धर्मेंद्र ने फोन करके अपने चार अन्य साथियों को बुला लिया और सरिया व लाठी-डंडों से सतीश और मनोज पर हमला कर दिया। इस हमले में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस मामले में वांछित हेम सिंह, पुत्र रनवीर, निवासी कैलापुर जसमोर, थाना मीरापुर शामिल था। हेम सिंह को बीआईटी तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।