रतनपुरी पुलिस ने एक गो तस्कर पकड़ा, दो हुए फरार

रतनपुरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान बुलेरो पिकअप में गोवंश लेकर जा रहे एक गोतस्कर को पकड़ लिया जबकि दो गो तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने इनसे तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों गोतस्कारों पर केस दर्ज कर लिया है।

रतनपुरी इंस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात को थाने की पुलिस डबल गांव नदी पुल के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी को करीब 20 मीटर पहले ही रोक दिया। गाड़ी रूकते ही दो युवक कूदकर जंगल के रास्ते फरार हो गए, जबकि गाड़ी चालक को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे दो गोवंश बंधे हुए थे। गाड़ी में एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। थाने लाकर पूछताछ की तो चालक ने गाड़ी से उतरकर फरार हुए दोनों युवकों के बारे में भी जानकारी दी। फरार हुए युवक आबिद पुत्र नजीर निवासी गांव डबल रतनपुरी व नौशाद निवासी सरधना बताया गया है। फरार हुए दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी देर तक जंगल की खाक छानी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस ने तीनों युवकों पर थाने में केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here