स्व. विद्याभूषण को 93वें जन्मदिन पर याद किया

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार स्व. विद्याभूषण का 93वां जन्मदिन नगर में हर्ष उल्लास से मनाया गया और उन्हें विकास पुरुष के रूप में याद‌ किया गया।

प्रति वर्ष की भांति कमला नेहरु वाटिका स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी.बी. गर्ग के रेस्तरां पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्व. विद्याभूषण के प्रशंकों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने कहा कि स्व. विद्याभूषण ने नगरपालिका अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहते नगर के विकास एवं जन सेवा में उल्लेखनीय कार्य किये। पद पर न रहते हुए भी जन साधारण की सेवा तथा सहायता में तत्पर रहते थे। वे सदा कांग्रेस के वफादार सिपाही रहे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर वीरेन्द्र वर्मा विचार ट्रस्ट के प्रबंधक पं.उमादत्त शर्मा, जिला बार संघ एवं सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, कांग्रेस नेता नरेन्द्र त्यागी, पं. सतीश शर्मा, प्रदीप शर्मा, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश गर्ग, आकिल राणा, सुरेन्द्र सिंह, अनिल जैन, पुनीत सिंघल, गगन जैन, मोहम्मद तारिक कुरैशी, रंजन मित्तल एडवोकेट, अनिल लोहिया, डॉ. अशोक सिंघल, गौरव भूषण गर्ग, पर्व गर्ग, आरव गर्ग, सतीश कुमार शर्मा, निरंजन स्वरूप, अमर माहेश्वरी, नीरज कुच्छल आदि अनेक लोगों ने अपने प्रिय नेता को स्मरण किया।

मेरठ रोड रेनबो विहार में स्व. विद्याभूषण की कोठी पर यज्ञ का आयोजन हुआ। उनके भतीजे एवं भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश महासचिव हरीश भूषण, सतीश शर्मा, इदरीस प्रमुख, दीपांशु भूषण, हर्ष भूषण, श्रवण कुमार आदि ने यज्ञ में आहुति दी और स्व. विद्याभूषण को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्व. विद्याभूषण की स्मति में सहारनपुर बस स्टैंड के समीप स्थित श्रीराधाकृष्ण आश्रम (कुष्ठ आश्रम) में ब्रजभूषण गर्ग की ओर से भोजन वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here