मुजफ्फरनगर में स्टेट जीएसटी विभाग का पुनर्गठन, पांच सेक्टर बंद कर अन्य में किए गए विलय

मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग द्वारा जिले में व्यापारियों की पंजीकरण संख्या अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है। जिले में पहले से संचालित 10 सेक्टरों में से पांच को समाप्त कर शेष पांच में समाहित कर दिया गया है। इस निर्णय के तहत संबंधित अधिकारियों का स्थानांतरण अन्य जनपदों में कर दिया गया है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना के तहत विभाग खर्चों में कटौती और कार्य क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी क्रम में विभाग ने सेक्टरों का पुनर्गठन करते हुए मानव संसाधन की संख्या भी घटाई है।

इन सेक्टरों को किया गया बंद
पूर्व में क्रियाशील सेक्टर 4, 5, 6, 7, 8 तथा खतौली का सेक्टर 2 अब समाप्त कर दिए गए हैं। इनका दायरा अन्य सेक्टरों में जोड़ा गया है। इस बदलाव के तहत:

  • सेक्टर 5 को सेक्टर 1 में,
  • सेक्टर 7 को सेक्टर 2 में,
  • सेक्टर 4 को सेक्टर 3 में,
  • सेक्टर 6 और 8 को मिलाकर एक नया सेक्टर 4 बनाया गया है।
  • खतौली में अब केवल एक ही सेक्टर बचेगा, जिसमें पूर्व के क्षेत्र शामिल कर दिए गए हैं।

इन सेक्टरों के उपायुक्त व सहायक आयुक्तों को अन्य जनपदों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

जिले में कार्यभार बढ़ा, लेकिन दक्षता पर जोर
सेक्टरों के घटने से विभागीय अधिकारियों पर कार्य का बोझ जरूर बढ़ा है, लेकिन जीएसटी विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार कम स्टाफ में अधिक दक्षता के साथ कार्य संचालन की नीति के तहत यह निर्णय लिया गया है।

अधिकारी का कहना
“मुख्यालय के आदेशानुसार जिले के 10 सेक्टरों को घटाकर पांच कर दिया गया है। शेष सेक्टरों के क्षेत्र मौजूदा सेक्टरों में मर्ज कर दिए गए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों का स्थानांतरण भी कर दिया गया है।”
सिद्धेश दीक्षित, संयुक्त आयुक्त, स्टेट जीएसटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here