मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत भोकरहेडी में चार साल से काम कर रहे ठेका सफाई कर्मचारियों को हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
जिलाध्यक्ष चमनलाल ढीगान ने बताया कि यदि ठेका सफाई कर्मचारी अमित, साहिल, रवि, दीपाली, कृष्णा को पुनः काम पर नहीं रखा गया तो पूरे जिले की सफ़ाई व्यवस्था को चौपट करना पड़ेगा। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत भोकरहेडी में ठेका सफाई कर्मचारी को 6700 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा था, जबकि शासनादेश के अनुसार ठेका सफाई कर्मचारियो को 10105 रूपये देने का प्रावधान है। जब सफाई कर्मचारियो ने इसका विरोध किया तो उन्हें हटा दिया गया। जिसके विरोध में नगर पंचायत भोकरहेडी में धरना प्रदर्शन चल रहा है।
नगर पंचायत भोकारहेडी के धरना स्थल पर समर्थन देने वालो में दीनाभाना फूले अंबेडकर संघ के संस्थापक मास्टर संजीव गहलोत, तरुण सौदे, संजय वाल्मीकि नेताजी,कर्मचारी नेता चमनलाल ढींगान, मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू एडवोकेट, भीष्म सिंह, गावस्कर, अमित कुमार, साहिल, संजीव, देवेन्द्र, अमित, दीपाली, विकास कुमार, चिंटू, मोनू आदि शामिल रहे।