स्व. वीरेंद्र वर्मा के जन्मदिन पर होगा मेधावियों का सम्मान

मुजफ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के अध्यक्ष देवी सिंह सिंभालका ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि श्री विरेन्द्र वर्मा विचार मंच गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्व राज्यपाल श्री वीरेन्द्र वर्मा के जन्मदिन पर सभी जातियों के मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह आगामी 18 सितम्बर 2022 को दोपहर एक बजे से सायं बजे तक गंाधी कालोनी स्थित चै.चरण सिह भवन,वर्मा पार्क मे आयोजित किया जा रहा है।
विज्ञप्ति में अवगत कराया कि इसमें यू.पी.बोर्ड व सी.बी.एस.ई बोर्ड के कक्षा 10 व 12 के छात्रो को सम्मानित किया जाएगा। छात्र/छात्राओं के अंक न्यूनतम 95 पव्रतिशत होने अनिवार्य हैं। छात्र अपने अंकपत्र की छायाप्रति 12 सितम्बर तक देवी सिंह सिम्भालका, गली नं.12 वर्मा पार्क, संयोजक पं.उमादत्त शर्मा गली नं.9 वर्मा पार्क,मुजफ्फरनगर, चै.चरण सिंह भवन में दुर्गा मंदिर के पुजारी के पास अवश्य जमा करा दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here