मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली इलाके के पर्दाफाश पुल के पास एक लापता युवक का अधजला धड़ से अलग सिर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरु कर दी।
जानकारी के मुताबिक अधजला शव प्रेमपुरी निवासी गौरव शर्मा का है जो पिछले 24घंटे से घर से लापता था। जिसके बाद बुधवार को पर्दाफाश पुल के नीचे युवक का अधजला सिर मिला। सिर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गौरव की हत्या के बाद शव को जलाया गया और पहचान छुपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की बारिकी से छानबीन शुरु कर दी।