केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। मुजफ्फरनगर जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त हुआ। इंटरमीडिएट में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, लालूखेड़ी के छात्र शौर्य रघुवंशी ने 99.4% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का खिताब हासिल किया। वहीं हाईस्कूल में एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा यतिका अरोरा ने उतने ही अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया।
नतीजे जैसे ही घोषित हुए, परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच उत्सुकता और उत्साह का माहौल बन गया। दोपहर करीब 12 बजे 12वीं के और दोपहर बाद 10वीं के परिणाम अचानक जारी हुए, जिससे स्कूलों में हलचल तेज हो गई। परिणामों की घोषणा के बाद स्कूलों ने शाम तक व्यक्तिगत रूप से छात्रों की सूची तैयार की।
ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले शौर्य रघुवंशी, जो गांव मुकंदपुर निवासी हैं, ने जिले में इंटरमीडिएट टॉप कर मिसाल कायम की। वहीं एसडी पब्लिक स्कूल की उत्तरा मलिक ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया और शारदेन स्कूल की आन्या कुमार ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहीं यतिका अरोरा के बाद, एमजी पब्लिक स्कूल के आरव शर्मा ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया। तीसरे स्थान पर तीन छात्र-छात्राएं संयुक्त रूप से रहे—हैली एंजेल्स कान्वेंट स्कूल की अवनी श्रेयांस, एमजी पब्लिक स्कूल के अनंत जैन और एसडी पब्लिक स्कूल की मनसा अरोरा—जिन्होंने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।
जिले के इन मेधावी छात्रों को स्कूलों और समाज स्तर पर विशेष सम्मान दिया गया। विभिन्न विद्यालयों में समारोह आयोजित कर टॉपर्स को सम्मानित किया गया और उनकी उपलब्धियों को सराहा गया।