27 फीट लम्बी तिरंगा कावड़ यात्रा लेकर मुज़फ्फरनगर पहुंचे शिवभक्त

मुजफ्फरनगर। जनपद में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे शिव भक्त कांवड़ियों ने शिव चौक स्थित शिव मूर्ति की परिक्रमा करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। भोले विनोद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और बीती 14 जुलाई को हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर निकले थे। आगामी 4 से 5 दिनों तक वह अपने गंतव्य स्थान दिल्ली पहुंच जाएंगे जहां पहुंचकर शिव मंदिर मैं जलाभिषेक करेंगे।

आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर में शिव भक्त कावड़ियों की आमद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उसी की तैयारियों को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर का पुलिस प्रशासन सड़कों पर है और लगातार निरीक्षण कर अभिनीत अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं वहीं आज जनपद की हृदय स्थली शिव चौक पहुंची 27 फिट लम्बी तिरंगा कावड़ नें मौके पर मौजूद सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए मजबूर कर दिया।

 भोले विनोद ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 फुट लंबी कावड़ का संचालन 7 भोले मिलकर कर रहे हैं। और उन्हें उम्मीद है कि वह अगले 4 से 5 दिन तक अपने गंतव्य स्थान दिल्ली पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार हरिद्वार में जबरदस्त भीड़ है। और इस बार शिव भक्तों कावड़ियों का जनसैलाब हरिद्वार मेले में उमड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here