मुजफ्फरनगर में रविवार रात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के गनर सिपाही रूपेंद्र राजपूत की मौत कारबाइन से निकली तीन गोलियों से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दो गोलियां सिर में और तीसरी आंख के बराबर लगने का दावा किया गया है। हालांकि घटनास्थल से सिर्फ एक गोली का खोखा बरामद हुआ, जबकि सिपाही की कारबाइन ऑटोमैटिक मोड पर थी। अब पुलिस की नजर ऑनलाइन गेमिंग की उस अंधेरी दुनिया पर टिकी है, जो शायद इस सिपाही की जिंदगी का आखिरी दांव साबित हुई।
कारबाइन का ऑटोमैटिक मोड और अनसुलझा सवाल
रविवार रात सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास सिपाही रूपेंद्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटनास्थल पर बरामद उसकी सर्विस कारबाइन ऑटोमैटिक मोड पर थी, जिससे यह साफ था कि गोलियां दनादन चलीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की कि तीन गोलियां सिपाही के शरीर को भेद गईं। दो सिर से होकर निकलीं और तीसरी आंख के पास लगी। लेकिन पुलिस के लिए हैरानी की बात यह थी कि मौके से सिर्फ एक खोखा मिला। क्या बाकी खोखे उछलकर दूर जा गिरे? सोमवार को दिन के उजाले में पुलिस ने खोखों की तलाश की, मगर हाथ कुछ नहीं लगा। ये सवाल अब भी अनसुलझा है कि क्या यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है?
ऑनलाइन गेमिंगः मौत की वजह या महज संयोग?
जांच का रुख अब एक नई दिशा में मुड़ गया है। सिविल लाइन पुलिस को पता चला कि 2016 बैच का ये सिपाही ऑनलाइन गेमिंग का आदी था। क्या यह शौक ही उसकी मौत का कारण बना? पुलिस अब इस एंगल से जांच को आगे बढ़ा रही है। सिपाही के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है और प्रारंभिक जांच में कई लोगों के साथ धन के लेन-देन की जानकारी सामने आई है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा, “हमें ऑनलाइन गेमिंग की बात पता चली है। मौत की वजह क्या थी, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।“
पैतृक गांव ले जाया गया शव
पोस्टमार्टम के बाद सिपाही रूपेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बुलंदशहर के शेखपुर गढवा ले जाया गया। कई सालों से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात ये जवान अपने पीछे अनगिनत सवाल छोड़ गया है। पुलिस महकमे में शोक की लहर है और हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर क्या हुआ था उस रात, जब कारबाइन से गोलियां चलीं? रूपेंद्र के साथी और परिजन अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाए हैं कि जांच की गुत्थियां उनके सामने नए रहस्य खड़े कर रही हैं।