मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार सुबह श्री बालाजी धाम से शुरू होकर यह यात्रा रविवार तड़के मंदिर पहुंची।
यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़री, जिसमें नई मंडी, बड़ा डाकखाना, गऊशाला रोड, ओवरब्रिज, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, शिव चौक, बालाजी चौक, सिविल लाइन थाना, गांधी कॉलोनी, द्वारिकापुरी, वकील रोड जैसे प्रमुख स्थान शामिल थे। रविवार सुबह करीब 3:30 बजे यात्रा शिव चौक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
यात्रा में आकर्षक झांकियां, बैंड-बाजे और डीजे की धुनों ने माहौल को भक्ति में रंग दिया। डीजे साउंड और बेस में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिन्हें देखकर लोग बहुत प्रभावित हुए। यात्रा में शामिल हर प्रस्तुति ने भक्तों के उत्साह को दोगुना कर दिया।
शहरवासियों ने यात्रा के स्वागत के लिए विभिन्न स्टॉल और भंडारे लगाए, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोजन दिया गया, जिससे एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया गया।
यह शोभा यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यात्राओं में से एक मानी जाती है, जो हर साल भक्तों को भक्ति और आनंद से सराबोर करती है।