पुरकाजी। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में ’11 साल बेमिसाल: विकसित भारत संकल्प सभा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
अपने संबोधन में डॉ. निर्वाल ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर आमजन को लाभ पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, केवल अस्थायी रूप से रोका गया है। भारतीय सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यदि पाकिस्तान कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा जिसे वह लंबे समय तक भूल नहीं पाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक कुशवेंद्र तोमर, मंडल अध्यक्ष अजय पंवार, राकेश आडवाणी, भारत भूषण खुल्लर, डॉ. संदीप वर्मा, संदीप गोयल, निर्दोष जैन, मनोज जोधा, रजत चौधरी और मनोज चौहान भी उपस्थित रहे।