मुजफ्फरनगर: 3651 लाभार्थियों के घर स्थापित हुआ सोलर संयंत्र

मुजफ्फरनगर। गुरुवार को विकास भवन स्थित सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और मॉडल सोलर ग्राम चयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने की।

बैठक में ग्राम रोनी हरजीपुर (चरथावल) को मॉडल सोलर ग्राम के रूप में चयनित किया गया। बैठक के दौरान योजना को प्रभावी ढंग से लागू कराने को लेकर संबंधित विभागों से चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकों द्वारा ऋण प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि लाभार्थियों को अनावश्यक कागजी कार्रवाई के लिए परेशान न किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि बैंक अधिकारी लाभार्थियों और वैण्डर्स से अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करें।

सीडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सोलर संयंत्रों की सत्यापन प्रक्रिया, स्मार्ट मीटर और नेट मीटर की समयबद्ध स्थापना तथा मीटर रीडिंग कार्यों को भी तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। यूपीनेडा के परियोजना प्रभारी भजन सिंह को अग्रणी जिला प्रबंधक और विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर संयंत्र स्थापना से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने को कहा गया।

भजन सिंह ने बताया कि जिले को 4702 सोलर संयंत्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 3651 संयंत्र अब तक लगाए जा चुके हैं। इनमें से 3021 लाभार्थियों को अनुदान भी मिल चुका है। जनपद में इस समय 54 वैण्डर्स कार्यरत हैं, जो कैनोपी, बैनर और पंपलेट्स के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here