मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में सोमवार को जमीन के विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। खेत में काम कर रहे एक वृद्ध किसान पर उसके ही बेटे ने फावड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 25 वर्षीय युवक ने अपने पिता से खेत की जमीन को लेकर कहासुनी के दौरान आपा खो दिया और फावड़े से वार कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब वृद्ध खेत में काम कर रहा था। हमले के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
फिलहाल इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। चरथावल थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।